विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट के बीच कुछ समय पहले काफी बड़ा विवाद हुआ था जहां दोनो ने एक दूसरे के ऊपर काफी आरोप लगाए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे ये बात विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के वक़्त की है जब कोहली ने पहले टी20 की वजी उसके बाद वनडे और टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ दी थी।
इसी क्रम में दोनो के बीच काफी बातों के3 तहत विवाफ हुआ था क्यूंकि दोनो का इस मामले में अलग-अलग कहना था, सैराव ने बोला था कि उन्होंने कोहली को कप्तानी छोड़ने से रोका था।
वही कोहली का कहना था कि ऐसा कुछ नही हुआ था और उन्हें बीसीसीआई के तरफ से कुछ भी समर्थन नही मिला था और वो खराब दौर से गुज़र रहे थे।
इसी के बाद से दोनो के बीच हमे विवाद देखने को मिला यह और ख़बर काफी दिनों तक सुर्खियों में रही थी और सभी लोग अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
वही अभी इसी मामले से जुड़ी हुई एक ख़बर सामने आई है जहां कल रॉयल चैलेंजर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुक़ाबले के बाद ये घटना देखने को मिला था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मैच के बाद जब सभी ख़िलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिलाने के लिए आये थे तब कोहली और गांगुली ने एक दूसरे से हाथ नही मिलाया था।
Sourav Ganguly denies a handshake with Virat Kohli post match! 🙁#RCBvsDC #IPL2023 #CricketTwitter https://t.co/6nzcfyyOKK
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) April 15, 2023
इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जब दोनो के हाथ मिलाने का समय आया तो दोनो एक दूसरे से विपरीत दिशा में चले गए थे और ये सभी चीजें कैमरा में कैद हो गई थी।
अब इस वायरल वीडियो के बाद सभी लोग इस मामले में बात कर रहे है और उनका मानना है कि अभी तक दोनो उस बात को नही भूले है और दोनो के दिल मे अभी भी उस चीज को लेकर एक दूसरे के प्रति नाराज़गी है।