पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटनस की टीम अभी वापिस से शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है जहाँ वो इस सीजन में वापिस से फॉर्म में आ चुके है। इस वक़्त उन्हें रोक पाना काफी ज्यादा कठीन नज़र आ रहा है क्यूंकि उनके सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है।
उनका सामना कल के मुकाबले में 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस से हुआ जहाँ उन्होंने मुंबई इंडियंस को काफी आसानी से इस मुकाबले में मात दे दी है। गुजरात ने ये मुकाबला 55 रनों से अपने नाम किया और अंत में जाकर ये मैच एक तरफ़ा हो गया था।
गुजरात टाइटनस की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने एक काफी विशाल स्कोर रखा था और गुजरात के सभी बल्लेबाजों ने इसमें अहम योगदान निभाया था। उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 20 ओवर में 207/6 बना दिए थे।
सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अपना फॉर्म जारी रखा है और इस मैच में भी अर्धशतक जड़ा है। वही उनके आलावा अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, और राहुल तेवतिया ने कमाल के तरीके से पारी को फिनिश किया था।
अभिनव और मिलर ने करीब 40+ स्कोर बनाया था वही तेवतिया ने 5 गेंद में 20 रन बना दिए थे।
जवाब देने उतरी मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी ने आज काफी ज्यादा निराश किया है। उन्होंने शुरू से ही लगातार विकेट गवाए वही इसी कारण उनका रन रेट भी काफी ज्यादा स्लो था। मुंबई इंडियंस लगातार विकेट गवाते चली गई और इसी कारण इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पडा है।
मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी बल्लेबाज़ी से नाराज़ थे और उन्होंने अपने बयान में कहा “यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारा खेल पर नियंत्रण था और आखिरी कुछ ओवरों में कुछ रन भी गए। हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, आज हमारा आज नहीं था।”