भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए आईपीएल के बाद ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जायेगी जहाँ इस बार का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान में खेला जाएगा। भारत के लिए ये फाइनल मुकाबला काफी ज्यादा अहम है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत दूसरी बार फाइनल मुकाबला खेल रही है और पहले फाइनल मुकाबले में उन्हें न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि भारत इस बार ये गलती नही दोहराना नहीं चाहेगी क्यूंकि पिछले बार उन्होंने काफी गलतिया की थी।
भारत का सामना इस बार ऑस्ट्रेलिया से होगा लेकिन इस मुकाबले से पहले उन्हें एक काफी बड़ा झटका लगा है जहाँ उनके प्रमुख खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इस फाइनल मुकाबले से पहले चोटिल हो गए है। आईपीएल के दौरान उन्हें अभ्यास करते वक़्त कमर में चोट लग गई और इसी कारण उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला नही खेला था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो भारत के लिए काफी अहम खिलाड़ी है क्यूंकि उन्होंने अकेले दम पर ही भारत को काफी मुकाबले जिताए है। उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट मुकाबले खेले है और उनके नाम 474 विकेट और 3200 से भी ज्यादा रन है। उन्होंने काफी शतक और अर्धशतक जड़े है।
भारत के लिए इस फाइनल से पहले दुखी समाचारों का खात्मा ही नहीं हो रहा है जहाँ काफी सारे खिलाड़ी इस मुकाबले से पहले चोटिल हो चुके है और इस फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध नही है। के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की हाल ही में सर्जरी हुई है और वो उपलब्ध नही होने वाले है। इसी के साथ बुमराह और ऋषभ पन्त जैसे बड़े खिलाड़ी भी चोट के कारण उपलब्ध नही है।
भारत की स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।