अक्टूबर का महीना क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकि इसी महिने में इस साल का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट यानी की आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 होंने वाला है। ये एक काफी बड़ा टूर्नामेंट है और इसी के लिए सभी फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित है।
बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर ली है जहाँ बीसीसीआई 2011 के बाद पहली बार वनडे विश्वकप को होस्ट कर रही है। पिछले बार भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर टूर्नामेंट को होस्ट किया था लेकिन इस बार वो अकेले ही टूर्नामेंट होस्ट कर रहे है।
उन्होंने आईपीएल की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने अपने स्टेडियम के रेनोवेशन का काम शुरू कर दिया है। बीसीसीआई ने इकाना, वानखेड़े और चिन्नास्वामी के मैदान के आउटफील्ड के काम का रेनोवेशन शुरू कर दिया था और इसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
वही अभी इसी विश्वकप से जुडी हुई एक खबर सामने आ रही है जहाँ सूत्रों के अनुसार ये खबर सामने आई है की बीसीसीआई ने 15 वेन्यू को इस विश्वकप के लिए शोर्टलिस्ट किया है। हालाँकि बीसीसीआई इन 15 वेन्यू में से कुल 10 वेन्यू का चुनाव करेगी जहाँ पर इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले होंगे।
बीसीसीआई के द्वारा शोर्टलिस्ट की गयी वेन्यू: अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई, तिरुवनन्तपुरम, नागपुर और पुणे। इन्ही मैदानों पर साल के विश्व’कप के मुकाबले होने वाले है। ये भारत के जाने-माने मैदान है जिन्होंने काफी आईपीएल और इंटरनेशनल मुकाबले होस्ट किए है।
वही इसी खबर में भारत और पाकिस्तान से जुडी हुई एक खबर सामने आई है जहाँ ये कहा जा रहा है की पाकिस्तान भारत आने के लिए मान गई और उनका सामना भारत से नरेंद्र मोदी मैदान में 15 अक्टूबर को होने वाला है। बीसीसीआई ने इस मैदान में दोनों ही टीमो का मुकाबला करवाने का इसलिए फैसला लिया है क्यूंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है।