भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबले का अंतिम दिन कुछ ही घंटों बाद शुरू हो जाएगा और ये मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ ले रहा है।भारत को इस खिताब को जीतने के लिए 444 रनो की जरुरत है जहां आज के दिन उन्हें 7 विकेट के अंदर 280 रन हासिल करने है जोकि काफी ज्यादा कठीन होने वाला है।
वही कल इसी पारी के दौरान एक विवाद छिड़ गया था जहां शुभमन गिल का एक विवादित कैच कैमरून ग्रीन ने लपक लिया था और उसी के बाद से ये विवाद बना हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुभमन गिल ने शॉट खेला और ग्रीन ने नीचे लपक कर एक काफी अच्छा कैच लपक लिया लेकिन रीप्ले में ऐसा लग रहा था कि गेंद ने साफ-साफ मैदान को छू रही है।
वही इसी बीच ट्वीटर पर इस मामले को लेकर 2 गुट बन गए है जहां एक गुट का मानना हैं कि ये आउट था वही दूसरे गुट का मानना है कि ये आउट नही था और इसी कारण अभी विवाद छिड़ा हुआ है।
कैमरून ग्रीन ने वही कल के दिन की समाप्ति के बाद इस बारे में बयान दिया है जहां उन्होंने कहा कि ” उस समय मुझे निश्चित रूप से लगा कि मैंने कैच पकड़ लिया है। मुझे उस समय लगा कि यह क्लीन कैच है और इसे मैंने हवा में फेंक दिया और साफ तौर पर किसी भी संदेह का कोई संकेत नहीं दिखा और फिर यह थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो पर छोड़ दिया गया और वह इस फैसले से सहमत थे।