भारतीय प्रीमियर लीग फैन्स के लिए आज का दिन काफी बड़ा है क्यूंकि आज आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के चेपौक के मैदान में खेला जाएगा’। इस बड़े मुकाबले में टॉप 2 में फिनिश करने वाली गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी।
गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और उन्होंने सभी को दिखा दिया की क्यूँ वो गत विजेता है। इस सीजन में उन्होंने टेबल के टॉप पर फिनिश किया और कुल 10 मुकाबले जीत कर 20 अंक प्राप्त किए थे। इसी के साथ उनके सभी खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
उनके इए इस सीजन में सबसे बढ़िया प्रदर्शन शुभमन गिल का है जो टीम के सर्वाधिक स्कोरर भी है वही इसी के साथ उन्होंने अकेले ही दम पर गुजारत को काफी सारे मुकाबले भी जीता दिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने अंतिम दोनों ही मुकाबलों में शानदार शतक जड़ा है।
हालाँकि सब कुछ अच्छा होंने के बाद भी इस बड़े मुकाबले से पहले गुजरात टाइटन्स के लिए एक परेशानी का सबक है जहाँ इस बड़े मुकाबले में उन्हें एक चीज का जवाब तलाशना होगा। पिछले कुछ मुकाबलों में उनकी गेंदबाज़ी कमजोर नजर आई है और वो इस चीज को सुधारना चाहेंगे।
हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में कप्तानी तो अच्छी की है लेकिनं इस बार वो गेंद से वो छाप नही छोड़ पाए है। इस सीजन में उन्होंने मात्र 3 ही विकेट चटकाए है। इसी के साथ वो पिछले 3 मुकाबलों से गेंदबाज़ी ही नहीं कर रहे जिस कारण टीम को 6वे गेंदबाज़ की जरुरत महसूस हो रही है।
पिछले कुछ मुकाबलों में गुजरात के तेज़ गेंदबाजों ने काफी ज्यादा रन लुटाए है और इसका ये एक काफी बड़ा कारण भी हो सकता है क्यूंकि अगर आपके पास 6वा गेंदबाज़ नही होता है तो आपकी गेंदबाज़ी कमजोर लगने लगती है। हालाँकि गुजरात के फैन्स ये उम्मीद करेंगे की इस बड़े मुकाबले में हार्दिक गेंदबाज़ी करे।