भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रही है जहाँ उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दुसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाई है।
भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी अभी काफी मेहनत से अभ्यास कर रहे है और वो अभी नेट में काफी ज्यादा पसीना बहा रहे है। हलांकि वो इस फाइनल मुकाबले में अपने कुछ प्रमुख खिलाडियों के बिना ही है क्यूंकि वो चोट के कारण उपलब्ध नही है और वो उनके बिना टीम थोड़ी कमजोर नजर आती है।
भारत को लगा एक और झटका :
भारतीय टीम को अभी एक और बड़ा झटका लगा है जहाँ भारतीय टीम को एक और खिलाड़ी को खोना पडा है और वो खिलाड़ी इस फाइनल से बाहर हो सकता है। अभ्यास करते वक़्त उन्हें काफी गहरी चोट लग गई है और इसी कारण ऐसा लग रहा है की वो इस फाइनल को मिस कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ इशान किशन को अभ्यास करते वक़्त उनके दाहिनी हाथ में काफी गहरी चोट लग गई है। इसी कारण वो इस फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते है और भारतीय टीम उन्हें इस मुकाबले में मिस कर सकती है।
हालाँकि अभी तक इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है जहाँ सभी को उम्मीद है की वो इस फाइनल मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले है। उन्हें अपने हाथ में पट्टी बाँध कर भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहाँ वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है।
के एस भरत और इशान किशन में कौन खेलेगा ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी भारत में इस सवाल को चर्चा हो रही है की पन्त के जगह इस फाइनल मुकाबले में कौन खेलेगा। इस के लिए अभी इशान किशन और के एस भरत दावेदारी पेश कर रहे है क्यूंकि दोनों ही अभी युवा है। अब ये देखने वाली बात होगी की कौन ये मुकाबला खेलेगा।