Sunday, February 23, 2025
HomeHINDIRyan Rickelton ने जड़ा शतक, लेकिन अनोखे अंदाज में हुए रन आउट,...

Ryan Rickelton ने जड़ा शतक, लेकिन अनोखे अंदाज में हुए रन आउट, देखें वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है, जहां साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज Ryan Rickelton ने शानदार शतक ठोका।

हालांकि, उनकी पारी से ज्यादा उनका आउट होने का तरीका सुर्खियों में छा गया है। उनका रन आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

राशिद खान की चालाकी के चलते रन आउट हुए Rickelton

कराची के मैदान पर Ryan Rickelton ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। लेकिन शतक के बाद भी वह आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखना चाहते थे।

इसी दौरान उन्होंने राशिद खान की एक गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा राशिद के हाथों में चली गई। राशिद ने तुरंत गेंद विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के पास फेंकी।

तब तक Rickelton क्रीज से बाहर निकल चुके थे।
गुरबाज ने बिना देरी किए गिल्लियां बिखेर दीं और इस तरह वह रन आउट हो गए।

Ryan Rickelton की दमदार पारी

Ryan Rickelton ने अपनी इस शानदार पारी में 106 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।

हालांकि, अपनी लाजवाब पारी के बाद वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

राशिदखान ने दिखाई स्पोर्ट्समैन स्पिरिट:

रयान डाइव लगाते हुए गुर गए थे लेकिन राशिद खान उनके पास गए और उन्हें हाथ देकर उठाया था। उनका ये जेस्चर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त दी, जबकि दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments