Tuesday, March 11, 2025
HomeHINDICSK के क्वालीफायर 1 में जीतने के बाद साक्षी और जीवा ने...

CSK के क्वालीफायर 1 में जीतने के बाद साक्षी और जीवा ने जमकर मनाया जश्न, वायरल हुआ विडियो.

चेन्नई  सुपर किंग्स ने कल गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 के मुकाबले में हरा कर इस सीजन के लिए फाइनल में अपनी  जगह पक्की कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने इतिहास का 10वा फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है  जो कीसी भी टीम के द्वारा सर्वाधिक है।


कल क्वालीफायर 1 में उनका सामना पिछले साल की विजेता और इस सीजन की टेबल टोपर गुजरात टाइटन्स से हुआ था और इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंत में जाकर काफी आसानी से 15 रनों की जीत अपने नाम कर ली है और ये जीत उनके लिए काफी बड़ी  जीत थी।


वही चेन्नई सुपर किंग्स एक खिलाडियों और टीम मेम्बर ने भी इस जीत को काफी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया है क्यूंकि इस मुकाबले में चेन्नई जैसे शांत खिलाडियों के भी इमोशन साफ़-साफ़ देखे जा सकते थे। मैच के दौरान भी कुछ विकेट का टीम ने भी काफी अच्छे तरीके से जश्न मनाया है।


वही इस मुकाबले के बाद एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा जहाँ इस विडियो में महेंद्र सिंह धोनी के परिवार ने भी इस जीत का काफी बढ़िया तरीके से जश्न मनाया है। जीवा और साक्षी दोनों ही कल का मुकाबला देखने के लिए स्टैंड में मौजूद थे और जीतने के बाद साक्षी ने हवा में मुक्का मार कर जश्न मनाया है।


वही  इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम ने ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ पहले बल्लेबाजों ने काफी अच्छे तरीके से बड़ा स्कोर खडा किया वही उसके बाद गेंदबाजों ने गुजरात की मजबूत बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी और  ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1661266920363159552



अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो जायेगी और कुछ दिनों के ब्रेक के बाद चेन्नई सुपर किंग्स क्वालीफायर 2 के विजेता से 28 मई को नरेंद्र मोदी मैदान में अपना फाइनल मुकाबला खेलेगी। उनका प्रय्तन होगा की वो इस फाइनल को जीत कर 5वा खिताब अपने नाम करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments