IPL 2023 में इन दो खिलाड़ियों ने करी है शानदार वापसी, जल्द ही कर सकते है सालो बाद भारतीय टीम में वापसी

IPL 2023 का सीजन अब अपने अंतिम चरण में आ गया है क्योंकि इस सीजन के बस अब फाइनल मुकाबला ही खेला जाना बाकी है। शाभि टीमो ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।

वही जहां आईपीएल को युवाओं के लिए एक मौके का प्रदर्शन का अच्छा मंच माना जाता है वही इस सीजन में काफी अनुभवी खिलाड़ियों ने भी इस सीजन में अपनी वापसी की है।

पीयूष चावला ने करी है शानदार वापसी :-

पीयूष चावला की वापसी की कहानी सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी जहां पिछले सीजन के दौरान वो आईपीएल की कमेंट्री कर रहे थे वही इस सीजन में उन्होंने शानदार वापसी की है।

IPL 2023

इस सीजन में उन्हें मुम्बई ने खरीदा था वही वो मुमहै की गेंदबाज़ी यूनिट के लीडर बन गए थे। उन्होंने इस सीजन में मुम्बई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है लेकिन वो टीम को फाइनल में नही ले जा पाए।

मोहित शर्मा ने भी किया है नाम रौशन :

इस सीजन में एक और शानदार वापसी की कहानी है तो वो है मोहित शर्मा की। मोहित शर्मा एक समय आईपीएल के स्टार हुआ करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें मौका नही मिल रहा था।

मोहित शर्मा

इस सीजन में गुजरात की टीम ने नेट बॉलर से टीम में शामिल किया था। इस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है जहां उन्होंने 13 मुकाबलो में 24 विकेट चटकाए है।

Leave a Comment


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/technew1/cricspirit.com/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/technew1/cricspirit.com/wp-includes/functions.php on line 5464