Thursday, March 6, 2025
HomeHINDIWatch: साईं सुदर्शन ने फाइनल में मचाई तबाही, CSK के गेंदबाजों की...

Watch: साईं सुदर्शन ने फाइनल में मचाई तबाही, CSK के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जिया, खेली एक शानदार पारी!

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अभी इस सीजन यानी की आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जहाँ दोनों ही टीमो ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों ने अंक तालिका में टॉप में ही समाप्त किया था और इसी कारण ये मुकाबला काफी अहम है।

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था क्यूंकि धोंनी का मानना था की पिच गेंदबाजों की मदद करेगी क्यूंकि कल रात भर बारिश हुई है वही पिच कवर के अंदर थे। हालाँकि गुजरात की टीम ने उनके इस निर्णय को पुरे तरीके से गलत साबित कर दिया है।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने इतिहास रचा है जहाँ आज गुजरात ने आईपीएल के इतिहास के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर खडा किया है। उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आज के मुकाबले में 214 रन बना दिए है और ये एक काफी बड़ा स्कोर है।

साईं सुदर्शन ने इस बड़े स्कोर में सबसे बड़ा योगदान निभाया है जहाँ आज उन्होंने इस मुकाबले में 96 रनों की पारी खेली है। धीमी शरूआत करने के बाद साईं सुदर्शन ने ताबड़तोड़ वापसी की है और उन्होंने आज के मुकाबले में मात्र 47 गेंदों में 96 रन बना दिए है।

साईं सुदर्शन की ये बल्लेबाज़ी कमाल की थी जहाँ आज उन्होंने शानदार शॉट मारे है और उन्होंने अपनी इस खुबसूरत बल्लेबाज़ी से सभी को अपनी पारी का दीवाना बना दिया है। ये किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी के द्वारा फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर है।

https://twitter.com/Nigel__DSouza/status/1663209168474615808
https://twitter.com/_FaridKhan/status/1663207157540454402

साईं सुदर्शन के अलावा इस मुकाबले में शुभमन गिल ने एक ताबड़तोड़ शरूआत दिलाई थी वही साहा ने एक कमाल का अर्धशतक जड़ा है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने भी अच्छे तरीके से पारी को फिनिश किया है। अब ये देखने वाली बात होगी चेन्नई इस स्कोर का पीछा कर पाती है  या नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments