Sunday, February 23, 2025
HomeHINDIThe happiness and flying kiss of Preity Zinta, Punjab Kings defeated Delhi...

The happiness and flying kiss of Preity Zinta, Punjab Kings defeated Delhi Capitals by 4 wickets, Sam Curran shines

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का दुसरा मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लनपुर के मैदान में खेला गया और दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीत कर इस टूर्नामेंट का आगाज़ जीत के साथ करना चाहती थी ताकि उनकी शुरुआत शानदार रहे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब किंग्स ने अपने नए घरेलु मैदान में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम की है। उन्होंने काफी आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था और दिल्ली की टीम ने लगातार अन्तराल पर ही विकेट गवाए थे जहाँ उन्होंने हर कुछ देर में विकेट गवाते ही रहे और पंजाब ने दबाब बना कर रखा था।

हालाँकि अक्षर पटेल की अच्छी पारी और अंत में अभिषेक पोरेल की शानदार ताबड़तोड़ पारी के कारण दिल्ली की टीम अपने 20 ओवर में 174 रन बना दिए थे और इस मैदान पर ये एक अच्छा टोटल माना जा रहा था जिसका बचाव किया जा सकता था।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए भी शुरुआत अच्छी नही रही जहाँ उनके टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ भी कुछ ख़ास नही कर पाए लेकिन उनकी तरफ से उनके स्टार खिलाड़ी सैम करण ने आज भार संभाला था और उन्होंने आज काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है।

https://twitter.com/IPL/status/1771537819556520371?t=0cNBuGVJ2eBUIEFjIYqIig&s=19

आज के मैच में सैम कारण करण ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों में 63 रन बनाए है जहा उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का मारा था जहाँ उन्हें उनकी पारी के लिए मैन ऑफ़ डी मैच का खिताब भी मिला है। पंजाब किंग्स की मालकिन भी इस जीत के बाद काफी खुश नज़र आई थी जहाँ प्रीति जिंटा जमकर जश्न मानते हुए नजर आई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments