Wednesday, March 12, 2025
HomeANALYSISक्या अच्छा प्रदर्शन करना है गुनाह? शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक...

क्या अच्छा प्रदर्शन करना है गुनाह? शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक तो उनके बहन को पड़ी गालियां, आरसीबी के फैन्स ने करी शर्मनाक हरकत

शुभमन गिल ने कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के सभी फैन्स और टीम का दिल तोड़ा है जहां उन्होंने कल अकेले ही दम पर गुजरात टाइटन्स को मुकाबला जीता दिया था।

अरसीबी को इस सीजन के प्लेऑफ में जाने के लिए इस अंतिम मुक़ाबले को जीतना काफी ज्यादा जरूरी था लेकिन ऐसा नही हो पाया था। इस सीजन में अरसीबी का प्रदर्शन काफी अच्छा था।

कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने पहले बलेबाज़ी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने काफी आसानी से ये मुकाबला जीत लिया है।

गुजरात टाइटन्स के तरफ से इस मुक़ाबले में शुभमन गिल ने काफी अच्छी बलेबाज़ी की थी जहां उन्होंने अकेले ही दम पर इस मुकाबले को जीता दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुभमन गिल ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा है और इस मुकबले मे उन्होंने 52 गेंदो में शतक जड़ा है।

हालांकि उनके इस शतक के बाद उनकी अभी तारीफ तो हो ही रही गई लेकिन अरसीबी के फैंस उनकी काफी ज्यादा आलोचना कर रहे है और उन्हें गालियां भी दे रहे है।

इसी के साथ-साथ शुभमन गिल की बहन को भी काफी ज्यादा धमकी मिल रही है जहां उन्हें उनके एकाउंट पर भी रेप की धमकी मिल रही है। ये काफी शर्मनाक मामला है।

https://twitter.com/JatinSwaraj5/status/1660537621624541186?s=19https://twitter.com/dtsaae/status/1660540777146232833?s=19https://twitter.com/JYDSJ1/status/1660540847983583233?s=19https://twitter.com/SpacesHindu/status/1660373961018843137?s=19

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मामले के बाद सभी लोग ट्वीटर के जरिये ऐसे कमेंट पास कर रहे है और काफी लोग इसका विरोध भी कर रहे है क्यूंकि ये काफी खराब हरकत है।

शुभमन गिल की पारी इतनी कमाल की थी जहां कल के मुकाबले में उन्होंने काफी सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है क्यूंकि वो चौथे खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा है वही इसी के साथ 23 वर्ष की उम्र में उन्होंने 2 शतक मार दिए है और ये भी किसी युवा ख़िलाड़ी के लिए रिकॉर्ड है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments